Ticker

6/recent/ticker-posts

बढ़ेडी में उपचुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज, किसके सिर सजेगा ताज

बढ़ेडी में उपचुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज, किसके सिर सजेगा ताज 

नागल. उपचुनाव को लेकर ग्राम पंचायत बढ़ेडी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बढ़ेडी की ग्राम प्रधान रही श्रीमती किलो देवी पत्नी श्री लेखराम आईटीसी का गत माह निधन हो गया था जिस कारण उक्त सीट रिक्त हो गई थी। और प्रशासक के तौर पर ग्राम पंचायत सचिव कार्यभार सौंपा गया था। 

अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव हेतु शेड्यूल जारी कर दिया है जिसमे 20 फरवरी को नामांकन दाखिल, 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच व 22 फरवरी को नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे तथा 2 मार्च को मतदान प्रक्रिया होगी। इसी प्रक्रिया को देखते हुए ग्राम पंचायत बढ़ेडी में प्रधानी के सपने संजोने वाले संभावित उम्मीदवारो ने मतदाताओं पर डोरे डालने शुरू कर दिए है। संभावित उम्मीदवारो में मास्टर ललित कुमार, बिरम सिंह, बिजेंद्र प्रधान, नरेश अमीन, कुलदीप कुमार व प्रवीण कुमार बबला आदि का नाम सामने आ रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि उपचुनाव में लेखराम आईटीसी खुद चुनाव लड़ते है या फिर किसी को चुनावी मैदान में उतारते है। क्योंकि सहानुभूति के तौर पर चुनाव में कुछ हद तक उन्हें लाभ मिलने की संभावना बन सकती है लेकिन फिलहाल लेखराम ने अपने पत्ते नही खोले है। खैर ये तो भविष्य के गर्भ में है कि आगामी प्रधानी का ताज आखिर किसके सिर पर बंधता है। गौरबतल है कि पिछले वर्ष हुए चुनाव में बिरम सिंह कुछ वोटो से किलो देवी के मुकाबले चुनाव हार गए थे। लेकिन इतना तो जरूर है कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही शराबियो की मौज मस्ती शुरू हो गई है।


एसडी गौतम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चिकित्सा शिविरो और कावडियो को डा० संजीव मिगलानी ने दी सलाह