Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम में 26 व 30 मार्च को भी खुलेगा कैश काउंटर

निगम में 26 व 30 मार्च को भी खुलेगा कैश काउंटर

सहारनपुर- अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया है कि कल रविवार 26 मार्च व 30 मार्च को भी टैक्स जमा करने के लिए निगम की कैश खिड़की खुली रहेगी। उन्होंने सभी बकाया करदाताओं से अपील की कि वे तुरंत अपना बकाया कर जमा करा दें अन्यथा उनके खिलाफ कुर्की व जुर्मानें की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा टैक्स वसूली के लिए राजस्व टीम व प्रवर्तन दल  के अधिकारी वार्डो में जाकर कुर्की की कार्रवाई कर रहे हैं, इस कार्रवाई से बचने के लिए बकायादार अपना टैक्स जल्दी से जल्दी निगम में जमा करा दें। बकायादारों की सुविधा के लिए रविवार 26 मार्च तथा 30 मार्च को भी निगम में कैश काउंटर खुला रखा जायेगा।


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चिकित्सा शिविरो और कावडियो को डा० संजीव मिगलानी ने दी सलाह