राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा
सहारनपुर-बेमौसम बारिश,ओलावृष्टि के कारण पककर तैयार हुई गेहूं,सरसो,सागसब्जी सहित आम के बौर झड़ने, फसलें तबाह होने से जो किसानों को बहुत भारी नुकसान हुआ है उसके लिए उचित मुआवजे को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह के नेतृत्व में रामलीला ग्राउंड हकीकत नगर से जुलूस के रूप मे प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में असमय बारिश,ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी है।अधिकारी बिना सर्वे के ही 5 प्रतिशत नुकसान बता रहे है।जबकि गेहूं और सरसो की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में यदि 20 प्रतिशत फसल भी नहीं बची है।सरसो की फलियां और दाने झड़ गए है।गेहूं की वाले टूट गई है।आम के बागों का बौर टूटने से नुकसान हुआ है।चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मांग की है कि किसानों की फसलों की तबाही की उचित जांच करवाकर अविलंब मुवावजा दिया जाएं।अन्यथा रालोद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आहवान पर आज किसानों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।प्रदर्शन में रिंकू सोनकर, चौ अरविंद मलिक,साजिद अली,अनुज वर्मा,मोहत्रीन मोती,प्रदीप कुमार,नीरज कुमार,दिनेश कुमार, सरणदास, मो समी,तहसीन,दिलशाद नफीस,उस्मान,फारूक आदि उपस्थित रहे।रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ