नेहरू युवा केंद्र द्वारा केच दा रेन 3.0 अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
बेहट-सहारनपुर- नेहरू युवा केंद्र सहारनपुर, उत्तर प्रदेश (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी शुभम जैन के निर्देशानुसार कैच द रेन 3.0 अभियान के अन्तर्गत एक भव्य कार्यक्रम ब्लॉक साढौली कदीम में स्थित ई लाईट इण्टर कालेज कांसेपुर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय सैनी, ईशान गौर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आचार्य सुभाष चौधरी ने राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत सरकार की योजनाओं का संक्षेप में उल्लेख किया तथा वर्षा जल संरक्षण के ऊपर बच्चों को शपथ दिलाई| इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव और अपने आसपास के जलाशयों को बचाने तथा स्वच्छ वातावरण में जीने के लिए सघन रूप से वृक्षारोपण करना होगा तथा जल का बचाव करना होगा। इसके लिए हमें स्वयंसेवक के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। क्योंकि अगर युवा जागरूक होगा तो वो पूरे समाज को जागरूक करेगा। इसी मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय सैनी ने कहा कि युवा शक्ति के दृढ़ संकल्प से ही समाज में नया आयाम स्थापित होना संभव है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र पूरे भारत वर्ष में अलग अलग अभियानों के द्वारा युवाओं व समाज को जागरूक करने का काम करता है। इस मौके पर ईशान गौर व रजत रोहिला व मास्टर रोहित चौधरी आदि ने भी अपने अपने विचार प्रकट करते हुए बच्चों को जल संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी। तथा पेन्टीग प्रतियोगिता भी कराई गई। जबकि कार्यक्रम में बहुत से युवा एवं युवतियों ने भाग लिया।रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
0 टिप्पणियाँ