Ticker

6/recent/ticker-posts

डीजी मेरठ जोन ने लिया शाकंभरी देवी मेले की व्यव्यस्थाओ का जायजा

डीजी मेरठ जोन ने लिया शाकंभरी देवी मेले की व्यव्यस्थाओ का जायजा 

बेहट-सहारनपुर- एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने शनिवार को सिद्धपीठ शाकंभरी पहुंचकर चैत्र नवरात्र मेलें की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 

एडीजी ने मान्यता के अनुसार सर्व प्रथम बाबा भूरा देव एवं उसके बाद मां आदि शक्ति मां शाकंभरी देवी के दर्शन किए। यहां विद्वान पंडितो के द्वारा मां भगवती की पूजा अर्चना कराई गई। इसके बाद एडीजी ने मंदिर  परिक्षेत्र में लगे सीसीटीवी  कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार एवं निकास द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी लेने के साथ ही मेला कोतवाली में बनाए गए खोया पाया केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने साथ में मौजूद डीआईजी अजय साहनी एवं एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा से मेले में अग्निशमन, स्वास्थ्य सेवाओं, ट्रैफिक एवं श्रद्धालुओं के लिए लगने वाली लाइनों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने  उन्हें बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए थैंक्यू कहा। एडीजी ने मंदिर व्यवस्थापक राणा आतुल्य प्रताप सिंह से भी मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान एसपी देहात सागर जैन,सीओ बेहट मुनीश चंद, सीओ फायर बिग्रेड प्रताप सिंह इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय व नरेश कुमार मौजूद रहे।


रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन