उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महिला पुलिसकर्मियों को जनमंच सभागार में सम्मानित किया गया
सहारनपुर- ज़िलें में बहादुरी और असाधारण प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को विकास भवन सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ज़िलें की एंटी रोमियों टीम की महिला पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए पुरस्कार दिए गए ।

देहात व नगर थानों में तैनात एंटी रोमियों की टीमों को यह सम्मान मिला है, लेकिन नगर के थानों में सिर्फ नगर कोतवाली में तैनात एंटी रोमियों टीम की सदस्य संध्या उपाध्याय ने यह सम्मान प्राप्त किया है जो अपने आप मे बड़े गर्व की बात है, प्रदेश में तेज़तर्रार पुलिस कर्मियों का जब नाम लिया जाता है तो पुरुषों के साथ साथ कई महिला पुलिस कर्मियों की छवि दिमाग में उभरती है, इनमें से ही एक हैं उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में नगर कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मी संध्या उपाध्याय, वह महिलाओं में जागरूकता और मजनुओं पर नकेल कसने में अहम भूमिका निभा रही है, वही हर त्यौहार पर नगर के गरीब बच्चों, असहाय परिवार के साथ खुशियां बाटकर उन्हें जीने के लिये अक्सर प्रेरित करते हुए सहारा देती नजर आयी है, इसके साथ ही ड्यूटी के समय ऐसे कई मामलों में सतकर्ता बरतते हुए कई अराजकतत्वों को पकड़कर जेल भिजवा चुकी है, ड्यटी पर अलर्ट रहने वाली महिला पुलिस कर्मी संध्या उपाध्याय को आज विकास भवन में अन्य महिलाओ के साथ सम्मानित किया गया, मंच पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों की तारीफ और सराहना भी की है।
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप/अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ