कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम एवं कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सोपा, जिसमें ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम वजन कुश्ती प्रतिस्पर्धा के फाइनल के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के तरीके पर अपना विरोध जाहिर किया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए मांग की कि इस संपूर्ण प्रकरण की एक उच्च स्तरीय जांच हो और यदि कोई साजिश हुई है तो साजिश में संलिप्त दोषियों के विरोध राष्ट्रद्रोह कानून के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई हो ।इससे पहले समस्त कांग्रेसजन एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार, आज प्रातः 10:30 बजे नगर निगम कार्यालय में एकत्रित हुए और नगर निगम सहारनपुर के निर्माण व जलकल विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार की एस.आई.टी. द्वारा जांच कराए जाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त को ज्ञापन दिए जाने पर नगर आयुक्त ने तुरंत जांच की मांग मानी एवं सच्चाई सामने आने पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस अवसर पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि जिस तरह से ओलंपिक खेलों में हमारे देश का गौरव हमारी बेटी विनेश फोगाट को एक साजिश के तहत फाइनल में पहुंचने पर अयोग्य घोषित किया जाना अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि हमें विनेश फोगाट के की योग्यता पर पूरा भरोसा है, साजिश के तहत फोगाट को फाइनल खेलने से रोका जा सकता है, लेकिन असली विजेता वही है। उन्होंने कहा कि इस संपूर्ण प्रकरण के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह कानून के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए । महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए निगम प्रशासन की भर्त्सना की । वरुण शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा विभिन्न सड़कों एवं सीवर लाइनों का निर्माण शायद अनुभवहीन अभियंताओं एवं ठेकेदारों की देखरेख में, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए किया जा रहा है, तभी सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे आज दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। महानगर अध्यक्ष ने विनोद बिहार सड़क धसने की दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज वहां सड़क धसने के बाद आसपास के मकानों के धसने का भी खतरा है, लेकिन निगम एवं जिला प्रशासन इस और कोई ध्यान न देते हुए शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिवप्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, पूर्व पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू, संगठन प्रभारी सौरभ भारद्वाज, गुलशेर अल्वी, इकराम खान, आलम शाह, अनुज शर्मा, आरिफ मंसूरी, मधु सहगल, पंडित सुमन शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, भानु राणा, बरकत अंसारी, जितेंद्र राणा, आदित्य ठाकुर, बरकत अंसारी, अनूप ठकराल, विपिनकांत शर्मा, प्रभुजीत सिंह, नसीब खान, राजन बिरला, मोहम्मद यूसुफ, सुरेंद्र गुप्ता, समिस्था सिंह, मनीष सैनी, सुमित भारती, मोहम्मद यूनुस, रिंकू जाटव आदि साथी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ