Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की कामकाजी बैठक आयोजित

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की कामकाजी बैठक आयोजित

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर-सर्वसम्मति से नवनियुक्त जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की एक कामकाजी बैठक आयोजित हुई जिसमें जिलेभर की आर्य समाजो को मजबूत करने, वेद प्रचार तेजी से चलाने, आर्यवीर दल शिविर आदि पर विचार विमर्श हुआ। पहलगाम आतंकी हमले की घटना पर रोष व्यक्त किया गया।

बैठक का आरंभ ईश्वरस्तुतिप्रार्थनोपासना मन्त्रों से किया गया। बैठक में विभिन्न सुझाव में सौराना गुरुकुल सरसावा आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर, आर्य समाजों की मजबूती, वेद प्रचार में सक्रियता आदि विषयो को लेकर सुझाव रखे गये। तहसीलों में संगठन मजबूत करने हेतू तहसील आर्य समाजों को सक्रिय करने के लिए तहसील अध्यक्ष व मंत्रियों को कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया गया।  उपरान्त कश्मीर के पहलगाम की आतंकी हमले की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए 28 शहीद पर्यटकों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शांति पाठ पश्चात बैठक की कार्यवाही संपन्न हुई,।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महिपाल आर्य व संचालन जिला मंत्री अवनीश आर्य ने किया। जिला कोषाध्यक्ष रामकिशोर आर्य, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नाथीराम आर्य, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. वीरसिंह भावुक, राजेश आर्य, जगपाल आर्य, सुरेन्द्र आर्य,  विजयपाल आर्य, अनिल आर्य, मांगेराम आर्य, डॉ. प्रीतमसिंह नागियान, नसीबसिंह वर्मा, प्रियव्रत शास्त्री आदि शामिल रहे।

                     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा देश और सेना के साथ पूर्ण एकजुटता की घोषणा