नकुड में बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाला गया मोहर्रम का जुलूस।
खिलाड़ियों ने दिखाए हैरत अंगेज करतब
रिपोर्ट आरिफ खान
नकुड-नगर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का जुलूस पूरे उत्साह के साथ निकाला गया।पांचों अखाड़ों के खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, भाला और हैरतअंगेज़ शारीरिक करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंगलवार को 12 वी मोहर्रम के दिन जुलूस की शुरुआत नगर के मेन बाज़ार स्थित अखाड़ा अंसारियान से हुई,जो अखाड़ा पठानों वाले में आकर शामिल हुआ।वहां से आगे बढ़कर यह कारवां अखाड़ा कुरैशियान व अखाड़ा बंजारान के साथ मिलते हुए मदनी चौक,मौहल्ला बंजारान तक पहुंचा।अंततः चारों अखाड़े एकजुट होकर पुराना स्टैंड पर पहुंचे,जहां अखाड़ा राजपूत के साथ मिलकर इस परंपरा को भव्य रूप प्रदान किया गया।वहीं नगर पालिका अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता का अखाड़े के खलीफाओं ने कंधे पर उठाकर जोरदार स्वागत किया।नगर की फिजा में अखाड़ों के जोशीले प्रदर्शन में ताक़त,और कला की पराकाष्ठा दिखी।हर मोड़ पर भीड़ ने करतबों को तालियों से सराहा।सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।जगह जगह भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में सफ़ाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुए पूरे मार्ग पर चूने का छिड़काव तथा पानी का छिड़काव भी कराया गया।
0 टिप्पणियाँ