Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक आशु मलिक की गूंज - 32 गांव व कॉलोनियों में विकास न होने पर प्रमुख सचिव और नगर आयुक्त को विधानसभा समिति ने घेरा-सभापति भड़के

विधायक आशु मलिक की गूंज - 32 गांव व कॉलोनियों में विकास न होने पर प्रमुख सचिव और नगर आयुक्त को विधानसभा समिति ने घेरा-सभापति भड़के

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक के बार-बार निवेदन के बावजूद वह 32 नगर निगम में शामिल कॉलोनीयो में 32 गांव का विकास कार्य न करने पर प्रदेश प्रमुख सचिव व नगर आयुक्त उत्तर प्रदेश विधानसभा याचिका समिति के समक्ष पेश हुए सभापति ने गहरी नाराजगी जलते हुए विधायक आशु मलिक द्वारा बताएं गए कार्यों को पूर्ण करने दिए निर्देश 

नगर निगम गठन के बाद नगर पालिका क्षेत्र के अलावा आसपास की कॉलोनीयो व 32 गांव को नगर निगम में शामिल किया गया था देहात विधानसभा जीतने के बाद से ही विधायक आशु मलिक इन कॉलोनीयो व गांव में विकास करने के लिए विधानसभा से लेकर हर स्तर प्रयाग किया नगर आयुक्त को विधायक द्वारा पत्र लिखकर और मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया इसके बावजूद इसके यहां कोई काम नहीं हुआ वर्ष 2022 में विधायक आशु मलिक ने इन क्षेत्रों में विकास के लिए याचिका समिति की बैठक में याचिका दी थी लेकिन इसके बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ जिसकी शिकायत विधायक आशु मलिक द्वारा याचिका समिति के सभापति को की गई थी इस बार सभापति द्वारा प्रदेश के प्रमुख सचिव व नगर निगम सहारनपुर के नगर आयुक्त को तालाब होने के निर्देश दिए दोनों अधिकारियों के तालाब होने के बाद सभापति ने उनके क्रियानवयन गहरी नाराजगी जताई और उनसे अब तक विधायक आशु मलिक द्वारा दी गई याचिका पर कोई काम न करने का कारण पूछा जिसका व जवाब नहीं दे सके सभापति ने दोनों अफसरों को नगर निगम मैं शामिल कॉलोनीयो व 32 गांव में विधायक आशु मलिक द्वारा दी गई याचिकाओ के अनुरूप विकास कार्य करने का सख्त निर्देश दिए



     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मेघावीं छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह