Ticker

6/recent/ticker-posts

इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन, प्रतियोगिता मे सहारनपुर की टीम बनी विजेता

इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन, प्रतियोगिता मे सहारनपुर की टीम बनी विजेता

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में सहारनपुर की कराटे टीम ने शानदार खेल के बलबूते प्रथम स्थान, मुजफ्फरनगर की टीम ने द्वितीय स्थान व मेरठ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियो को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव व कराटे कोच सिहान बसंत उपाध्याय ने बताया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर 2025 को देवबंद मे किया गया। जिसमे मेरठ, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के कराटे खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सहारनपुर की कराटे टीम ने प्रथम स्थान, मुजफ्फरनगर की टीम ने द्वितीय स्थान व मेरठ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पैरा वॉलीबॉल इंडिया के अध्यक्ष राघव दास व अतिथियो के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 
इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता में रेफरी एवं जज की भूमिका सिहान बसंत उपाध्याय, निशू प्रजापति, निखिल कुमार, आयुष कुमार, नीरज सैनी, फूल कुमार आर्य, गौरांशी के द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर राम मोहन सैनी नगर महामन्त्री, शिवम शर्मा, शुभम त्यागी, वैभव, फूल कुमार, निखिल, नीरज आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भागवत गीता है उपनिषदों का सार।जीवन की कठनाइयों को बनाती है आसान-कथावाचक गोस्वामी उधो जी महाराज