सहकारिता किसानों व मजदूरों को सशक्त बनाने का बड़ा माध्यम -जसवंत सैनी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहकारी समितियों द्वारा सदस्यता महाअभियान-2025 का शुभारम्भ गांधी पार्क जनमंच सभागार में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने किया।
राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने अपने संबोधन में कहा ने कि सहकारिता किसानों व मजदूरों को सशक्त बनाने का बड़ा माध्यम है, इसलिए हर किसान को इससे जोड़ा जाए। चौधरी राजपाल सिंह ने बताया कि अभियान 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलेगा और अधिक से अधिक किसानों, मजदूरों व श्रमिकों को सहकारिता आंदोलन से जोड़ना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि समितियों द्वारा किसानों को ऋण, उर्वरक व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रत्येक समिति पर QR कोड व्यवस्था की गई है। अभियान के दौरान किसानों को उर्वरक पासबुक भी दी जाएगी। सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि सदस्य बनने पर ऋण, बचत, बीमा व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि सहकारिता आंदोलन तभी सफल होगा जब समाज की अधिक भागीदारी होगी। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुंबर, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ