अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-चौधरी चरण सिंह चौक पर स्थित स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की मूर्ति के चबूतरे के टूटे हुए पत्थर की मरम्मत की माँग को लेकर अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव श्री सचिन चौधरी एवं संरक्षक श्री सत्यपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त से मिल ज्ञापन सौंपा
अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव श्री सचिन चौधरी एवं संरक्षक श्री सत्यपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त से मिला वह अपर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी दिया ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने कहा कि चौधरी चरण सिंह चौक पर स्थित स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की मूर्ति के चबूतरे के टूटे हुए पत्थर की मरम्मत जल्द से जल्द कराया अपर नगर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए प्रतिनिधि मंडल को अति शीघ्र से शीघ्र चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के चबूतरे के टूटे पत्थरों की मरम्मत एवं सौंदर्य करण का करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर चौधरी धनवीर सिंह, चौधरी प्रीतम सिंह, कार्तिकेय चौधरी, सवित मलिक, अजय चौधरी, रूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, अंकुर चौधरी आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ