सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव बने शाहनवाज
स्थानीय अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने अधिवक्ता शाहनवाज अंसारी को संगठन का प्रदेश सचिव नामित किया है। मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित हुए अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज अंसारी ने कहा कि सपा सर्व समाज की पार्टी है। संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. वीरेंद्र पाल सिंह, महासचिव राकेश कुमार आर्य, शमशाद मलिक, तहसीन खां, चौधरी रामपाल, नसीम अंसारी, खालिद खान, जमील भारती, आशीष शर्मा, रिजवान कासमी, राव मुर्सलीन, राम किशन सैनी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ