एचएवी इंटर कालेज के मैदान में हुआ स्तरीय कबडड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद - एचएवी इंटर कालेज के मैदान में गुरुवार को तहसील स्तरीय कबडड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें तहसील के माध्यमकि विद्यालयों के छात्रों ने खूब दांव पेंच लड़ाते हुए जमकर पसीना बहाया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सहकारी समिति बास्तम के चेयरमैन कुलदीप कुमार त्यागी, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य जगदेश्वर त्यागी, प्रधानाचार्य हेम सिंह और व्यायाम शिक्षक विजेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्होंने अनुशासन में रहकर खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में एचएवी इंटर कालेज के अलावा महाराज सिंह इंटर कालेज गंगदासपुर, टीपीएसएम इंटर कालेज रणखंडी, भायला इंटर कालेज भायला, गांधी वैदिक इंटर कालेज चंदेना कोली, भारतीय इंटर कालेज और आदर्श इंटर कालेज तल्हेड़ी बुजुर्ग के खिलाडिय़ों के बीच कबड्डी के मैच हुए। इसमें एचएवी इंटर कालेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तहसील टीम में जगह बनाई। निर्णायक मंडल में विजेंद्र चौधरी, अमित कुमार, मनोज कुमार शर्मा शामिल रहे। इस मौके पर अमरीश त्यागी, पंकज शर्मा, आकाश त्यागी, पंकज, सुखसागर सिंह, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ