Ticker

6/recent/ticker-posts

दो सगे भाइयों पर भैंस को जहर देने का आरोप

 दो सगे भाइयों पर भैंस को जहर देने का आरोप

पीड़ित पशु स्वामी ने पुलिस को दी तहरीर, मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराई शिकायत

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- घेर में बंधी हुई भैंस संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण बीमार हो गई। पशु स्वामी ने पड़ौस में रहने वाले दो सगे भाइयों पर भैंस को रोटी में जहर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

नगर के मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी पप्पू पुत्र सुमेर चंद ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों ने उसकी भैंस को रोटी में जहर खिला दिया जिससे भैंस की हालत बिगड़ गई। आरोप है कि उक्त लोग उससे रंजिश रखते हैं इसी के कारण उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए यह हरकत की गई है। पीड़ित पशु स्वामी ने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 दो सगे भाइयों पर भैंस को जहर देने का आरोप