Ticker

6/recent/ticker-posts

खजूरी गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम से समस्या के निराकरण की मांग

खजूरी गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम से समस्या के निराकरण की मांग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - बरसात रुकने के बाद भी क्षेत्र में जगह जगह जलभराव की स्थितिह है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को खजूरी गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम से समस्या के निराकरण की मांग रखी। वहीं, रहमत कालोनी के बाशिंदों ने भी प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को गुहार लगाई।

शुक्रवार को काफी संख्या में खजूरी के ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के नाले में जल निकासी नहीं हो पा रही है। आरोप लगाया कि उक्त नाले को लबकरी गांव के लोगों ने बंद कर दिया है, जिससे बरसात का गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है। इससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञापन में नाले की सफाई कराकर जल निकासी की व्यवस्था सुचारू कराए जाने की मांग की गई। इस दौरान ग्रामीण जसबीर सिंह, सोनू, राजू, राजेश, अरविंद, राकेश, सतीश, गुरवचन, प्रेमचंद, नैन सिंह, विशाल आदि मौजूद रहे। उधर, भायला रोड स्थित रहमत नगर कालोनी के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया। कहा कि अत्यधिक वर्षा के चलते आसपास भारी जलभराव है। इससे उनके मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। जलभराव के चलते गरीब मजदूर लोग कामकाज पर और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे है। कालोनी में जमे गंदे पानी में जहरीले जीव जंतु पैदा हो गए हैं। गंदे पानी के जमाव के चलते संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बन गया है। कालोनीवासियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मंाग रखी। इस मौके पर फैसल, आरिफ मलिक, नौशाद, शम्मी, यूसुफ व डा. शमीम, शारिक, जावेद, सुहैल, दिलशाद, मोहसिन, अहसान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गुरुजी की भावना में बहने वाली गंगा में डुबकी लगाना सौभाग्य की बात-एसडी गौतम