Ticker

6/recent/ticker-posts

बास्केटबाल खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में सहारनपुर के खिलाड़ियो का हुआ चयन

बास्केटबाल खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में सहारनपुर के खिलाड़ियो का हुआ चयन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- बास्केटबाल खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 सितम्बर, 2025 तक प्रतापगढ़ में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग हेतु मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी की देख-रेख में किया गया। 

क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि बास्केटबाल खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में त्रिलव, मोन्टी, अल्तमश, दिव्यांश, अरहान, पवन, अर्श, राम सैनी, अरहम, अब्दुल्ला, अल्तमश, अबुजर (सहारनपुर) का चयन किया गया जबकि आरक्षित खिलाड़ियों में वाजिद, नाविद, भव्य त्यागी, वंश का चयन किया गया। चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन जिला बास्केटबाल संघ सहारनपुर के सचिव रामकुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अब्दुल रहमान आदि उपस्थित रहे। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 17 से 20 सितम्बर, 2025 तक प्रतापगढ़ में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चौधरी हैदर गुर्जर के नेतृत्व में परवाह स्पोर्ट्स चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर हुई रवाना