भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल (पंजी) के प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन वाणिजय कर विभाग के एडिशनल कमिशनर को सौंपा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल (पंजी) का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष / जिलाध्यक्ष श्री नुसरत साबरी के नेतृत्व मे वाणिजय कर विभाग के श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंहजी एडिशनल कमिशनर ग्रेड -। से मिल श्रीमति निर्मला सीता रमन जी केन्द्रीय वित्त मन्त्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष श्री नुसरत साबरी ने कहा कि सर्व प्रथम वित्त मन्त्री जी द्वारा जी.एस.टी. परिषद की बैठक में 2500/- रुपये तक के जूते एवं परिधानों आदि पर जी एस टी दर 5% करने तथा12% और 28% स्लैब को समाप्त करने तथा अधिकांश वस्तुओं को इन स्लै+ब से हटाकर 5% और18% के स्लैब मे लाने का निर्णय का स्वागत करते हुये । भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल ने मन्त्री महोदया जी का ध्यान कुछ अन्य वस्तुओ की ओर दिलाते हुये अनुरोध किया है कि जैसे लोहे से बनी वस्तुये फरनीचर्स फौलिंग पलंग कुर्सी मेज रैक आदि सामान जो 5000/- रु . प्रतिपीस तक व लोहे से बनी अलमारी 10000/- तक प्रतिपीस( ब्राण्डेड को छोड़कर) लोहे तथा प्लास्टिक से बने कूलर वाशिंग मशीन आदि सामान6000/- तक तथा प्लास्टिक से बने फरनीचर्स कुर्सी मेज आदि सामान 600/- प्रतिनग तक को भी 5% की श्रेणी लाया जाये क्यो कि ये सब गरीब आदमी की रोज़ मराह की काम आने वाली वस्तुये है और गरीब तथा मध्य वर्गीय आदमी शादी ब्याह मे अपने बच्चो को यही सब देते है यदि इनसब पर जी एस टी कम होता है तो इसका फायदा गरीब व मध्य वर्गीय लोगों को मिलेगा तथा लकड़ी व लकड़ी से बनी (हैण्डीक्राफ्ट )वस्तुओं को भी 5% की श्रेणी मे करने का अनुरोध करते हुये कहा है कि नोट बन्दी तथा कोविड के बाद से मध्य वर्गीय व्यापारी तथा गरीब आदमी अभी तक ऊबर नही पा रहे ऊपर से महंगाई की मार को झेलना पड़ रहा है महोदया आपसे अनुरोध है व्यापार मण्डल की मांगो पर विशेष ध्यान देते हुये जी . एस.टी. दरो को कम करने की कृपा करे ।ज्ञापन देने गये व्यापार मण्डल के पदाधिकारी निम्न रूप से नुसरत साबरी,युनुस अन्सारी,कनिष्क जैन ,स. राजिन्द्रपाल सिंह ,मोनू ठाकुर, पवन शर्मा ,राव अबरार ,मौ० नफीस ,शाह नवाज ,मौ आदिल ,मौ . जुबेर ,सन्दीप पंवार, मौ दानिश ,जावेद रहमान, हनी / जमाल साबरी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ