युवा कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को रोकने के लिए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर आज युवा कांग्रेस ने वोट चोरी के विरुद्ध एक हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का ऐलान किया था, जिसे रोकने के लिए आज प्रातः काल से ही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के घर पर पुलिस ने डेरा डाल दिया और गौरव वर्मा को हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जिसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण गौरव वर्मा के आवास विकास स्थित निवास पर पहुंचने लगे । लेकिन पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं की एक न सुनी और गौरव वर्मा को हाउस अरेस्ट करके रखा हुआ है ।
गौरव वर्मा ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चोर होकर अपने विरोधियों के शांतिपूर्ण आंदोलन और कार्यक्रमों को बाधित कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है, जो कि संविधान के विरुद्ध है । पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्षगण वरुण शर्मा व सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने कहा कि हम भाजपा सरकार की इस गैरसंवैधानिक व लोकतंत्र विरोधी परंपरा का विरोध करते हैं । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के निवास पर पहुंचने वालों मेंजिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पीसीसी सदस्य अक्षय चौधरी, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्षगण अनिरुद्ध गुरुंग, राजीव बत्रा, राजन बिरला, शार्दुल चौहान, सोनू, अंकुर शर्मा आदि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ