Ticker

6/recent/ticker-posts

हिमांशु जैन बने राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष

हिमांशु जैन बने राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिमांशु जैन ने बीजेपी छोड़कर पुनः राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया। जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने उन्हें जिला उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के पद पर मनोनीत किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि हिमांशु जैन पहले भी रालोद का हिस्सा रह चुके हैं और उनका परिवार भी माननीय जयंत चौधरी जी के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों पर कार्य करता रहा है। आज उन्होंने दोबारा घर वापसी की है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में रालोद का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं। सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर जयंत चौधरी को मुख्यमंत्री बनाने के अभियान को गति दें। नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा कि वे जिला अध्यक्ष शमीम अहमद और शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जैन समाज सहित सभी वर्गों को रालोद से जोड़ने का काम करेंगे और माननीय जयंत चौधरी जी के हाथों को मजबूत करेंगे। इस मौके पर साजिद अली, इमरान सिद्दीकी, इमरान पहलवान, तहसीन सिद्दीकी, मारूफ नूर उर्फ मिट्ठू, मो. समी, सितारा बेगम, मो. जमशेद, अब्दुल रहमान, मुरसलीन अंसारी, मुदस्सिर मलिक, राव इमरान, नफीस मलिक, अशफाक, इमरान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक जमील फोरमैन ने भैया दूज पर हिन्दू बहनों के घर पहुँच कर भेंट किए उपहार।बहनों ने की लंबी उम्र की दुआएँ।