अधिकारी और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली एवं फाईव डे बैंकिंग के हकदार -सौरभ चोपड़ा
आठवें वेतन आयोग के सदस्यों का गठन न होना दुर्भाग्यपूर्ण -तरुण भोला
पुरानी पेंशन सम्मान की लड़ाई ,यूपीएस स्वीकार नहीं मुकुल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन, भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सांसद इमरान मसूद से दिल्ली में मुलाकात कर बैंकिंग सेक्टर सुधार, पुरानी पेंशन बहाली, फाइव डे बैंकिंग व आठवें वेतन आयोग के गठन जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सौरभ चोपड़ा वाइस प्रेसिडेंट ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन सहारनपुर यूनिट ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने फाइव डे कार्यप्रणाली एवं पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से मा सांसद को अवगत कराया हे जिस पर उन्होंने भरोसा दिया वह इन मुद्दों को लेकर हमारे साथ हे । भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन से मुकुल चोपड़ा ने बताया बैंकिंग सेक्टर में सुधार होना बहुत जरूरी हे इसके साथ ही हमारे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन सहित बहुत सी समस्याओं का सयुक्त मांगपत्र हमने सौंप दिया हे जल्द आगामी रणनीति बनाकर चरणबद्ध कार्यक्रम चलाकर अपना हक सरकार से मांगेगे !ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश प्रभारी तरुण भोला ने बताया कि जल्द सरकार वेतन आयोग के सदस्यों का गठन करे हमने मा सांसद को एनपीएस और यूपीएस में अंतर को स्पष्ट करते हुए ओपीएस तक पहुंचने के विकल्प भी सुझाए हे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपीएस किसी भी तरह से कर्मचारियों को राहत नहीं देती है। सरकार से हम मुख्य रूप से तीन मांग रख रहे हैं, जिसमें प्रमुख है कि सरकार हमारी जमा राशि ब्याज सहित हमको वापस करे, वी आर एस जिस दिन से लिया जाए उस दिन से पेंशन का लाभ दिया जाए एवं कर्मचारियों के अनिवार्य सेवा अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष तय करें।
0 टिप्पणियाँ