Ticker

6/recent/ticker-posts

जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-विधायक देवेंद्र निम

जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-विधायक देवेंद्र निम

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सरकार का उद्देश्य जनता को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

विधायक देवेंद्र निम ने सिंचाई विभाग द्वारा पूर्वी यमुना नहर (पूर्वी खण्ड) कराए जा रहे सिल्ट,सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया।विधायक कार्य स्थल पर मौजूद विभाग के अधीक्षण अभियंता, अवर अभियंता तथा विभाग के अधिकारियों से सिल्ट सफाई आदि के बारे में विस्तार सवाल जवाब किए।विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराना है।इसलिए जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सफाई के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।जिससे आने वाले समय किसानों को सिंचाई करने में समस्या न हो।इस दौरान बिरम सिंह,संजय चेयरमैन,अक्षय पँवार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नवजात की संदिग्ध मौत का मामला तूल पक्ड़ा