पुलिस लाईन में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- पुलिस लाईन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन व पुष्पचक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने शहीदों की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और अदम्य साहस को नमन किया अपने संबोधन में पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि “पुलिस स्मृति दिवस” उन अमर वीरों के बलिदान को याद करने का दिन है जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव अपने शहीद साथियों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया उपमहानिरीक्षक द्वारा उन्हें प्रतीकचिह्न भेंट कर सम्मान दिया गया तथा उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
0 टिप्पणियाँ