Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई पर भी त्यौहारों का प्रभाव

जनसुनवाई पर भी त्यौहारों का प्रभाव

केवल दो समस्याएं ही जनसुनवाई में पहुंची

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-त्यौहारों का प्रभाव आज जनसुनवाई पर भी रहा। नगरायुक्त सुबह से दोपहर तक लोगों का इंतजार करते रहे लेकिन मात्र दो ही व्यक्ति अपनी समस्याएं लेकर नगर निगम पहुंचे। दोनों समस्याओं के संदर्भ में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए।

वार्ड 2 में फ्रेंडस कॉलोनी, मल्हीपुर रोड निवासी सतीश कुमार ने जीआईएस सर्वे बिल को ठीक कराने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त शिपू गिरि ने सम्बंधित राजस्व निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 18 साहिब जी नगर निवासी संजीव गुप्ता ने प्रार्थना देकर बताया कि कॉलोनी के पार्क में एक व्यक्ति पेड़ उखाड़ देता है, उसे ऐसा करने से रोका जाए। इसके अलावा उन्होंने टयूववैल खराब होने की जानकारी देते हुए नगरायुक्त को बताया कि इस कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। नगरायुक्त ने महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार को शीघ्रातिशीघ्र पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रंग बिरंगी रोशनी से नहाया सहारनपुर