भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज एवं आदि धर्म समाज द्वारा संयुक्त रूप से हरियाणा पुलिस के आईपीएस स्वर्गीय पुरन कुमार को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज एवं आदि धर्म समाज द्वारा संयुक्त रूप से हरियाणा पुलिस के आईपीएस स्वर्गीय पुरन कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रेलवे स्टेशन स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर एवं कैंडल जलाकर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के उपरांत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें हरियाणा के संबंधित आईएएस, आईपीएस अधिकारियों एवं अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की गई। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो दलित बहुजन समाज सड़क पर उतरकर हर प्रकार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा। वहीं आईटीबीपी सेवा निवृत्त कमांडेंट मदनपाल तेश्वर ने देश में बढ़ते जातिवाद को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की ज्ञापन देने वालों में संजय सूद, गौरव चौहान (जिला अध्यक्ष, सहारनपुर), धनपाल तेश्वर, ब्रज मोहन सूद (पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला वाल्मीकि सभा), रजत डबराल (जिला महामंत्री), राहुल वाल्मीकि, रविश बिरला, अमरीश चौटाला, रमेश बिरला, मंथन वाल्मीकि, कुनाल ठाकुर, अजय ढिलोड़, हिमांशु चावरिया, संजय ढिलोड़, प्रिंस कुमार, विशुल चौहान, कुलदीप हंस, रामेश्वर फौजी, साहिल सोनकर सहित अनेक क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ