Ticker

6/recent/ticker-posts

आई प्वाइंट हॉस्पिटल में मनाई गई सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती

आई प्वाइंट हॉस्पिटल में मनाई गई सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- देहरादून रोड स्थित आई प्वाइंट हॉस्पिटल में सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. असलम (प्रिंसिपल, नेशनल मेडिकल कॉलेज ने की। कार्यक्रम में लेडी डॉ. सुमित्रा, डॉ. सफीना तबस्सुम (प्रसिद्ध नेत्र सर्जन एवं पूर्व डिप्टी कमांडेंट, CRPF) सहित अस्पताल व NMC स्टाफ ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सफीना ने कहा कि उन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और एमएस किया है, जिसके लिए वे सिर सैयद साहब की आभारी हैं, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा दी। सिर सैयद (1817–1898) महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् और मुस्लिम पुनर्जागरण के प्रेरक थे। उन्होंने 1875 में अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की, जो आगे चलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना। कार्यक्रम में श्री मुशाहिद अली (सीईओ, आई प्वाइंट) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डॉ. असलम ने सिर सैयद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि “ऐसे महान व्यक्तित्वों से ही समाज को सही दिशा मिलती है।” अंत में श्री अजहर सिद्दीकी, कुमारी पूजा, कुमारी साइमा और श्री राहुल ने पुष्पांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रंग बिरंगी रोशनी से नहाया सहारनपुर