विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर शक्ति महिला मंडल की कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर किया प्रचार
रिपोर्ट रवि बख्शी
सहारनपुर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है। गांधी पार्क स्थित सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी प्रेक्षा गृह में 3 फरवरी, मंगलवार को सफल हिंदू समाज द्वारा एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस सम्मेलन की सफलता के लिए शक्ति महिला मंडल की कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आमंत्रण पत्रिका के साथ अक्षत का निमंत्रण दिया है। शालिनी चावला, अध्यक्ष, शक्ति महिला मंडल ने बताया कि यह सम्मेलन हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोने के लिए है। उन्होंने कहा, "हमने हिंदू समाज की एकता, संस्कार और सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए सभी को निमंत्रण दिया है। हम चाहते हैं कि भारी संख्या में लोग पहुंचकर अपने बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में बताएं।" यह आयोजन हिंदू समाज को एकजुट करने और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 टिप्पणियाँ