Ticker

6/recent/ticker-posts

जामिया रहमत घघरौली में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ राष्ट्रगान भी गाए गए।

जामिया रहमत घघरौली में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ राष्ट्रगान भी गाए गए

जामिया रहमत घघरौली में ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के तत्वाधान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ राष्ट्रगान व स्वतंत्रता व लोकतंत्र के गीत भी गाए गए।

सचिव धार्मिक शिक्षा विभाग ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने अपने मुख्य भाषण में मुजाहिदीन आजादी के संक्षिप्त इतिहास और संविधान में निहित देश के नागरिकों के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा की इस समय करोड़ों मुसलमानों की सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि हमें संविधान के बारे में कोई जानकारी नहीं है, हमें नहीं पता कि नागरिक और मुसलमान के रूप में हमारे पास क्या अधिकार हैं, हम नहीं जानते कि संविधान ने हमें क्या दिया है और दिए गए विशेषाधिकारों से हम किया लाभ ले सकते हैं । यदि इस पर गंभीरता से विचार किया जाए और वर्तमान स्थिति को सामने रखा जाए तो यह अच्छा अवसर है कि हम इस दिन (26 जनवरी) को विशेष रूप से भारत के संविधान को पढें, और अनपढ़ लोगों में इस संबंध में जागरूकता पैदा करें। इस संबंध में वार्कशाप्स का आयोजन करें, तभी हम मजबूत आधार पर आगे बढ़ सकते हैं और देश में बिना डरे रह सकते हैं। कार्यक्रम में निम्नलिखित लोगों ने भाग लिया: मौलाना अब्दुल खालिक मुगीसी,कारी मुहम्मद मुस्तकीम, कारी रियासत अली, मौलाना दिलनवाज कासमी, कारी मुहम्मद शाहवेज, कारी मुहम्मद सोबान, कारी मुहम्मद जावेद, डॉ। मुहम्मद इरशाद, कारी मुहम्मद वसीम, हाफिज मसरूफ, हाफिज इब्राहिम, चौधरी हाशिम, अब्दुल कय्यूम प्रधान आदि के अलावा जामिया के सभी छात्रों ने भाग लिया।


रिपोर्ट -अमान उल्ला खान



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाज़िया नाज़ बनीं जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष, देवबंद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई