स्वर्गीय महिंद्र भल्ला ने सदैव ऐसे लोगों की मदद करने का काम किया-अब्दुल वाहिद
सहारनपुर। पूर्व चेयरमैन एवं सपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय महेंद्र भल्ला की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान सपा संस्थापक एंव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पद्म भूषण से सम्मानित करने पर भाजपा की राजनीति सोच बताते हुए कहा कि यह महज छलावा है वास्तव में सरकार सम्मान देना चाहती है तो वह डॉ राम मनोहर लोहिया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।
सपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि स्वर्गीय महिंद्र भल्ला ने सदैव संघर्षपूर्ण जीवन यापन किया और आम व्यक्ति की आवाज बनकर उन्हें उनके अधिकार दिलाने का काम किया वह बाल्यकाल से ही एक संघर्षशील युवा के रूप में अपनी पहचान बनाने लगे थे और उन्होंने सदैव ऐसे लोगों की मदद करने का काम किया पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कोषाध्यक्ष बृजेश शर्मा व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि महेंद्र भल्ला एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें आंदोलनकारी के रूप में पहचाना जाता था वह हर जनता के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आते थे निडर रूप से वह जनता की आवाज को उठाने का काम करते थे इसके लिए उन्हें कई बार जेल यात्राएं भी करनी पड़ी । अमरीश चौटाला व जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरेशी ने कहा कि महेंद्र भल्ला के संघर्ष पूर्ण जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मुलायम सिंह यादव को पदम भूषण से सम्मानित करने को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि वह केवल छलावा कर रही है और समय-समय पर भाजपा ने वोट की राजनीति के लिए ऐसे कार्य किए हैं उन्होंने कहा कि हम सम्मान के विरोधी नहीं हैं लेकिन सम्मान की आड़ में राजनीति होना पूर्णतय दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा है कि जल्दी महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर मांग करेंगे सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भारत रतन से सम्मानित किया जाना चाहिए जो वास्तव में सही सम्मान होगा श्रद्धांजलि देने वालों में अब्दुल गफूर वेदपाल पटनी कंवरपाल अहमदपुर राजपाल दीक्षित विकास विश्वकर्मा भूषण दत्त चौहान सुशील कुमार धीमान लीला धीमान आबिद सलीम प्रधान शाहिद मंसूरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ