Ticker

6/recent/ticker-posts

कुतुबशेर पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को जेल भेज

 कुतुबशेर पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को जेल भेज

थाना‌ कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी पुलिस एवम एसओजी टीम के सहयोग से कल रात एक चैकिंग के दौरान एक हाई प्रोफाइल कार चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दो होंडा सिटी कार,अवैध असहलो,दो फर्जी नम्बर प्लेट के साथ चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इन कारों के माध्यम से बड़े पैमाने पर होता था गौतस्करी का अवैध कारोबार।

जिसका खुलासा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा ने भी पत्रकारों के सामने किया।,कि थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार अपनी पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक बचन सिंह अत्री,सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह,राहुल कुमार,हेड कांस्टेबल सचिन कुमार,सुमित कुमार एवम एसओजी प्रभारी,कांस्टेबल विनीत कुमार के साथ कल रात अम्बाला रोड पर चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रही दो होंडा सिटी कार सवारों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहन चैकिंग करते देखा,तो उन्होंने अपनी अपनी गाडिया तेजी के साथ दौड़ा दी,थाना प्रभारी सतीश कुमार को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा उन्होंने भी अपनी अपनी गाड़ियां इन कारों के पीछे लगाकर तथा कुछ ही दूरी पर इनकी चारों और से घेराबंदी करते हुए इन शातिर वाहन चोरों शहजाद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी निवासी ग्राम बागपत हाल पता कैलाशपुर थाना गागलहेडी,मौहम्मद इरफान उर्फ गुजराती पुत्र मुन्ना निवासी जिला एटा,हाल पता नन्दनगरी दिल्ली,नफीस पुत्र रक्खे उर्फ रक्खा माता कालोनी बागपत एवम आकिल पुत्र सगीर कस्बा बागपत को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो चोरी की होंडा सिटी कार जिनमें बड़े पेमाने पर गौतस्करी का धंधा होता था,दो फर्जी नम्बर प्लेट,दो देशी तमंचे,कारतूस एवम दो छुरे बरामद हुए।एक कार चोरी का मामला थाना देहात कोतवाली में भी पंजीकृत हैं।पकड़े गये यह सभी शातिर चारों बदमाश इन गाड़ियों के माध्यम से गौतस्करी के साथ साथ गौमांस का अवैध धंधा भी किया करते हैं।जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।सभी वाहन चोरों को जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्ट -अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाज़िया नाज़ बनीं जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष, देवबंद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई