पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक करपुरी ठाकुर ने सदैव निस्वार्थ भावना से समाज सेवा की-फैसल सलमानी
सहारनपुर- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक करपुरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की तथा मौजूदा परिस्थितियों में धर्म जाति की राजनीति को समाप्त करने के लिए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुँचने का सकल्प लिया।
सपा जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक र्कपुरी ठाकुर को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया उनके चित्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। प्रदेश के पूर्व मंत्री सरफराज खान एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि आजीवन शोषित पीड़ित वंचित समाज के लिए संघर्ष करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक करपुरी ठाकुर ने सदैव निस्वार्थ भावना से समाज सेवा की। ऐसे महापुरुष से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों सिद्धांतों को अपनाना चाहिए जिससे कि समाजवादी विचारधारा को और अधिक मजबूती मिल सके क्योंकि वर्तमान समय में धर्म जाति की राजनीति कर समाज को बांटने का काम हो रहा है ऐसे में समाजवादी विचारधारा से समरसता लाई जा सकती है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश नि कोषाध्यक्ष इंजीनियर विजेश शर्मा एंव निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरेशी ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि साधारण व्यक्तित्व के धनी पूर्व मुख्यमंत्री जननायक करपुरी ठाकुर नेजीवन भर समाजवाद की विचारधारा को अपनाए रखा और अपने जीवन के अंतिम सांस तक समाजवादी विचारधारा को मजबूत बनाने का कार्य किया स्वच्छ राजनीति के बल पर वह वर्ष 1952 से लगातार विधायक निर्वाचित होते रहे।पूर्व मुख्यमंत्री जननायक करपुरी ठाकुर ने कभी पैसे का लोभ नहीं किया सदैव सादगी और ईमानदारी के साथ अपना जीवन यापन किया और जनसेवा की बदौलत राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। आज उनके आदर्श सिद्धांतों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महिला प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अंजू रानी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को ऐसे महान नेताओं के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि आमजन उनसे रूबरू होकर प्रेरित हो सके। श्रद्धांजलि देने वालों में अब्दुल गफूर फहद सलीम जुमला सिंह कंवरपाल अहमदपुर वेदपाल पटनी दौलत जायसवाल विशाल यादव नदीम कुरैशी कयूम रामकुमार विश्वकर्मा महफूज अंसारी आदि मौजूद थे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ