नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने किया दौरा
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव फेरूमाजरा, रोशनपुर, बाधी, रानीपुर, माजरा, नाहर माजरा, सहसपुर जट्ट, नठोड़ी, फतेहपुर अध्याना, शुक्रताल और कान्सेपुर का दौरा किया। उन्होंने खेतों में खड़ी फसलों पर यमुना नदी के कटाव और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया।
मांगेराम चौधरी ने किसानों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। किसी भी पीड़ित को मुआवजा पाने से वंचित नहीं रखा जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद एसडीएम सुरेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग तत्काल टीम गठित कर लेखपाल, कानूनगो और नायब तहसीलदार से खेतों का सर्वे कराए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि सरकार द्वारा तय मुआवजा समय पर प्रभावित किसानों तक पहुंच सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहत और सहायता वितरण में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान इंदर सिंह मलिक, ईशांत चौधरी, उत्कर्ष चौन्दियान, अविरल चौन्दियान, भूपेश चौधरी, राजवीर सिंह, हैप्पी सहित कई लोग उनके साथ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ