स्वर्ण पदक विजेता अंकुर गोयल को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कश्यप/धर्मेंद्र अनमोल
सहारनपुर-क़ाज़ाकिस्तान में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचने वाले सहारनपुर के होनहार खिलाड़ी को जिलाधिकारी एवं एसपी सिटी द्वारा सम्मानित किया गया ।
जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रतिभावान इस युवा को हार्दिक बधाई दी और कहा कि उनकी यह उपलब्धि पूरे सहारनपुर ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि अंकुर की इस सफलता से न केवल खेल क्षेत्र में जिले का नाम रोशन हुआ है, बल्कि युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा भी बन गई है। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज गर्ग, महानगर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम गोयल नें जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं एसपी सिटी व्योम बिंदल का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने दोनों अधिकारियों को 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती में आने का निवेदन भी किया ।
0 टिप्पणियाँ